How to make my phone faster and speed up in hindi

कुछ ऐप्स फोन की स्लो प्रोसेसिंग के लिए जिम्मेदार होते हैं। ये ऐप फोन की मेमोरी को कंज्यूम करके उसे स्लो कर देते हैं। कई बार यूजफुल दिखने वाले ऐप भी फोन को स्लो बना देते हैं। इनसे फोन की परफॉर्मेंश पर असर पड़ता है। इनमें फोन को सिक्योर करने वाले ऐप से लेकर गेमिंग ऐप तक शामिल हैं। आइए जानते हैं
How to make my phone faster and speed up in hindi
How to make my phone faster and speed up in hindi

इन टिप्स का करेंगे यूज तो फोन नहीं होगा Slow

  • - फोन को प्रॉसेसिंग फास्ट रखने के लिए उसे दिन में एक बाद रिबूट कर लेना चाहिए। यानी off and on दुबरा
  • - डाटा बैकअप लेकर Factory Reset करने से फोन नए की तरह फास्ट हो जाता है।
  • - फोन में इन्स्टॉल Share it, xender जैसी ऐप को क्लीन करते रहे।
  • - फोन से डुप्लीकेट और अनवांटेड फोटोज को क्लीन करते रहे।
  • - ऐप की कैश क्लियर करते रहे।
  • -दी फ़ोन ज्यादा हैंग करता है तो दिन में 1 बार स्विच ऑफ ऑन कर ले
शॉपिंग ऐप्स
ई-कॉमर्स कंपनियां उनके ऐप्स से शॉपिंग करने पर सामान पर ज्यादा डिस्काउंट देती हैं। ऐसे में यूजर्स मल्टीपल शॉपिंग ऐप्स को फोन में इन्स्टॉल कर लेते हैं। ये ऐप्स फोन की सबसे ज्यादा मेमोरी कन्ज्यूम करके उसे स्लो बना देते हैं।
हैवी गेमिंग ऐप्स
फोन में हैवी गेमिंग apps रखना फोन को स्लो करने जैसा है। अगर आपने फोन में 2GB-3GB तक के हैवी गेम रखते हैं तो उन्हें तुरंत अनइन्स्टॉल कर दें।
widgets
फोन में widgets रखना कई बार हेल्पफुल हो सकता है क्योंकि इससे आपको फोन की होम स्क्रीन पर सारी काम की चीजें मिल जाती हैं। लेकिन ये फोन को स्लो बना देते हैं। फोन में कई widgets रखने से इसकी प्रॉसेसिंग स्लो हो जाती है। यह प्रोसेसर की पावर तब भी कंज्यूम करते हैं जब फोन लॉक हो और उसकी स्क्रीन ऑफ हो।
Launcher ऐप और थीम्स
फोन को क्रिएटिव और अट्रैक्टिव बनाने के लिए यूजर तरह तरह के लॉन्चर ऐप और थीम्स ऐप्स डाउनलेाड कर लेते हैं। ये ऐप फोन की मेमोरी को कंज्यूम कर लेते हैं और उसे स्लो बना देते हैं। फोन के साथ दिए गए वालपेपर और थीम्स का यूज करना ही फोन के लिए अच्छा होता है।
डाटा क्लीनिंग ऐप्स
डाटा क्लीनिंग ऐप्स स्मार्टफोन से जंक फाइल्स और कैश (Cache) क्लियर करके आपके फोन का परफॉर्मेंस बढ़ाने का दावा करते हैं। लेकिन ये ऐप्स फोन की प्रॉसेसिंग को स्लो कर देते हैं। कैश क्लियर करने के लिए आपको अलग से ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है।
Settings>> Storage>> Clear Cached Data क्लियर कर सकते हैं।
रैम को सेव करने का दावा करने वाले ऐप
रैम को सेव करने का दावा करने वाले ऐप्स फोन को स्लो बना देते हैं। साथ ही प्रोसेसर की परफॉर्मेंस को भी वीक करते हैं। हमारे फोन का प्रोसेसर इतना पावरफुल होता है कि खुद ही फोन की रैम को सेव करता रहता है। इन थर्डपार्टी ऐप को फोन से डिलीट करना ही बेहतर है।
एंटीवायरस ऐप
फोन की सिक्यूरिटी का दावा करने वाले ये एेप फोन को स्लो बना देते हैं। कई बार हम बिना ये जाने कि हमारे हैंडसेट की कॉन्फिग्रेशन के हिसाब से कौन-सा एंटीवायरस सही होगा, हम कोई भी एंटीवायरस ऐप डाउनलोड कर लेते हैं। थर्ड पार्टी एंटीवायरस ऐप्स डाउनलोड करना फोन की परफॉर्मेंस और बैटरी दोनों के लिए अच्छा नहीं है।
बैटरी सेवर Apps

  • रैम बूस्टर की तरह ही बैटरी सेविंग ऐप्स भी किसी काम के नहीं है। ये ऐप भी फोन को स्लो कर देते हैं। इसलिए अगर आपने ऐसा कोई ऐप डाउनलोड करके रखा है तो उसे हटा दीजिए
  • बिना इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप्स या डाटा आपके फोन की गति को धीमा कर देता है.
  • इन ट्रिक्स और टिप्स को अपना कर इस परेशानी को सुलझा सकते हैं.
बैकिंग अप योर डाटा
क्या आपके फोन में तस्वीरें, म्यूज़िक और अन्य डाटा स्टोर करने के लिए स्पेस कम पड़ रहा है? तो आप इन्हें क्लाउड में अपलोड कर सकते हैं या इन्हें एक्सटर्नल हार्ड में कॉपी कर सकते हैं. इस तरह आपका डाटा भी सुरक्षित रहेगा और आपके फोन में भी कुछ स्पेस बचेगा.
बिना इस्तेमाल होने वाले ऐप्स को निकाल दें
अगर आपके फोन में ऐसे ऐप्स मौजूद हैं जिन्हें आपने कई महीनों से इस्तेमाल नहीं किया है तो वो भी आपके फोन में जगह घेरे हुए हैं. ऐसे ऐप्स को अनइंस्टाल करके आप अपने फोन में स्पेस बना सकते हैं. जो ऐप्स आप लगातार इस्तेमाल करते हैं उन्हें ही अपने फोन में रखें।
अच्छे ब्राउज़र का इस्तेमाल करें
ओपेरा मिनी ऐप आपके डाटा को फोन में आने से पहले अपने ओरिजिनल साइज़ से 10% तक छोटा कर देता है. इस तरह यह आपके फोन को गति दे सकता है और पलक झपकने के समय में ही वेबसाइट ओपन कर सकता है, जो आपके फोन की बैटरी भी बचाता है.
कैशे फाइल्स को समय-समय पर क्लियर करते रहे ।आपके फोन में मौजूद ऐप्स और ब्राउज़र टेम्पररी फाइल्स बना देते हैं जो आपके फोन में स्पेस और मेमोरी खत्म करते हैं. इसके लिए आप अपने एंड्राइड फोन में ईज़ी कैशे क्लीनर आदि ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं जो आपके फोन को स्कैन करेगा और इसके ज़रिए आप कैशे फाइल्स को भी क्लियर कर पाएँगे.
बिना काम के पुराने मैसेज और ईमेल डिलीट कर सकते हैं-अगर आपके फोन में ऐसे मैसेज या मेल्स पढ़े हैं जो आपके काम के नहीं हैं और आप उन्हें दुबारा नहीं पढ़ने वाले हैं तो आप इन्हें डिलीट कर सकते हैं. इन्हें डिलीट करने में अधिक समय भी लगता है. इसी तरह ऐसे मेल्स को भी आप डिलीट कर सकते हैं जो आपके काम के नहीं हैं.
कॉन्टेक्ट लिस्ट की जाँच करें
  • अक्सर ऐसा होता है कि हमारे फोन में ऐसे डुप्लीकेट कॉन्टेक्ट्स पड़े होते हैं और बहुत से ऐसे कॉन्टेक्ट्स भी मौजूद होते हैं जो हमारे काम के नहीं होते हैं. ऐसे कॉन्टेक्ट्स को भी हम डिलीट कर सकते हैं।
  • फोन में कई सेटिंग्स ऐसी होती हैं जो उसे एडवांस बना देती हैं. इन सेटिंग्स को बदलने से फोन सिक्योर और फास्ट हो जाता है. ये सेटिंग्स कुछ फोन में बाईडिफॉल्ट होती हैं, कुछ में मैनुअली सेट करनी पड़ती हैं. यहां हम आपको स्मार्टफोन की कुछ ऐसी ही सेटिंग्स के बारे में बता रहे हैं जो आपके स्मार्टफोन के फीचर्स को एकदम बदल देगा. यानी आपका स्मार्टफोन इन सेटिंग्स से बदल जाएगा. इतना ही नहीं इससे आपका फोन एकदम नया और एडवांस हो जाएगा.

  • * आप फोन की स्क्रीन पर आने वाले WhatsApp व Facebook नोटिफिकेशन को हाइड कर सकते हैं. इसके लिए आपको Settings; Notifications में जाकर सेटिंग आइकन पर टैप करना है।
  • * इसके बाद On the lock screen पर टैप करें. अब Hide sensitive notification content सिलेक्ट करें. 
  • *अनचाहे Ads से छुटकारा पाकर: Settings; Google; Ads; Opt out of Ads Personalization को ऑन कर दें. इसके बाद अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर फालतू एड नहीं दिखेंगे
  • * फोन को प्रोटेक्ट करके: ऐप्स के जरिए ही फोन में खतरनाक वायरस आते हैं. लेकिन एक सेटिंग को ऑन करते ही आप फोन को वायरस से सेफ कर सकते हैं. इसके लिए Settings; Google; Security ; Google Play Protect; Turn on करें.

3 Comments

  1. It was during my research on HIV/Herpes that I stumbled upon the Hiv/Herpes information; information which is quite easy to find when doing a search for STD on google. I was into conspiracy at the time thought of HIV/Herpes Cured' being a conspiracy was something Ignorance though,I found pretty interesting about herbal medicine. I asked questions about the Herbal cure's on official HIV/Herpes websites and I was banned for doing so by moderators who told me that I was parroting Hiv/Herpes propaganda. This reinforced my belief that there is a cure for Hiv/Herpes Then i found a lady from germany name Achima Abelard Dr Itua Cure her Hiv so I send him a mail about my situation then talk more about it and send me his herbal medicine I drank for two weeks.And today I'm Cured no Hiv/Herpes in my life,I searched for Hiv/Herpes groups to attempt to make contact with people in order to learn more about Hiv/Herpes Herbal Cure's I believed at this time that you with the same disease this information is helpful to you and I wanted to do the best I could to spread this information in the hopes of helping other people.That Dr Itua cure Hiv,Herpes,Hepatitis,Diabetes,Copd,Fibroid,Als, And Cancer. He's a herbal doctor with a unique heart of God, Contact Emal..drituaherbalcenter@gmail.com Phone or whatsapp..+2348149277967.

    ReplyDelete
  2. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  3. Thank you so much for sharing this blog post. Very useful. Get to know about the best centre for diagnostic and laboratory tests in Kerala.

    ReplyDelete
Post a Comment
Previous Post Next Post